29 अक्टूबर को डालसा नुह के द्वारा जिला सचिवालय में एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा: सीजेएम प्रतीक जैन सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) नुह के सचिव सीज
एम प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुह में आज सयुंक्त राष्ट्र संघ के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कॉमर्स लेक्चरर दिनेश गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सयुंक्त राष्ट्र संघ की स्थापना अंतरराष्ट्रीय शांति को बनाये , मानवता को बचाये रखने के किये द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1945 में हुई। आज पूरे विश्व के सामने कोरोना महामारी एक विश्व युद्ध के बराबर चुनोती पैदा कर गया है। दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुटता की जरूरत है । हमने कोरोना के कारण बहुत से अपने , सगे-सम्बन्धियो को खोया है । लेकिन आज गर्व की बात ये भी है कि हिंदुस्तान ने इसे अपनी चुनौती को वैक्सीनशन के हथियार के साथ काबू पाया है आज 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनशन करवा लिया है। अब हमारा मिशन आज पहले से कहीं अधिक मायने रखता है जो सभी को फ्री वैक्सीनशन का लाभ जागरूक करके किया जा सकता है। इसके लिए विद्यालय की छात्राओं ने शहर में कोरोना रोधी वैक्सीनशन के स्लोगन को लेकर जागरूकता रैली निकाली । रैली को विद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता शमीम अहमद एवम डालसा नुह के पीएलवी सोनू वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । छात्राओं के नारे "कोरोना को हराना है वैक्सीनशन करवाना है " से को सभी ने सराहाना की एवम लोगों ने घरों से बाहर निकलकर जानकारी को ध्यान से सुना। कार्यक्रम में पहुंचे पीएलवी सोनू वर्मा ने बताया कि आगामी 29 अक्टूबर को डालसा नुह के द्वारा जिला सचिवालय में एक मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे गरीब लोगों को सहायता के लिये यह कैम्प लगाया जा रहा है इस कैम्प में विभिन्न सरकारी विभाग एक साथ भाग लेंगे जिसमें आपको आयुष्मान कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस , राशन कार्ड , आधार कार्ड , मजदूर विभाग कार्ड के साथ-2 विभिन्न योजनाओं का एक साथ लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर अध्यापक जुबेर अहमद , पीएलवी शहनाज सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।
Comments