शाह चोखा की ऐतिहासिक दरगाह के विकास लिए मेवात के तीनों विधायकों ने मिलकर की 50 लाख रुपए की घोषणा

Khoji NCR
2021-10-24 11:01:46

मेवात के एतिहासिक गांव शाह चोखा में दरगाह पर हुआ मेवात के तीनों विधायकों का सम्मान समारोह खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां। मेवात में सभी धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करने के लिए मेवात के तीनों व

धायक प्रयासरत हैं। आज मेवात की सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठा कर उनका समाधान कराने के लिए तीनों विधायक हमेशा तत्पर रहेंगे और इतना ही नहीं गांव शाह चोखा के दरगाह शरीफ के लिए तीनों विधायक मिलकर अपने कोटे से 50 लाख रुपए की राशि देकर इस ऐतिहासिक धरोहर की कायाकल्प करने का काम करेंगे। उक्त बातें हरियाणा के पूर्व मंत्री व सीएलपी उप नेता, नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बतौर मुख्य अतिथि शाह चोखा की ऐतिहासिक दरगाह पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा की पूर्व कांग्रेस सरकार में जब वह परिवहन मंत्री थे ,तो उन्होंने ना केवल शाह चोखा दरगाह के लिए पैसा दिया, बल्कि ऐसी कई धार्मिक धरोहर हैं जिनके लिए उन्होंने ग्रांड दी। उन्होंने कहा कि वह आज भी मेवात की ऐसी धार्मिक ऐतिहासिक धरोहरों के रख रखाव और उनके जीर्णोद्धार के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं, चाहे वह चूही का तालाब हो चाहे फिरोजपुर झिरका का झिर में शिव मंदिर या फिर से शाह चौखा की ऐतिहासिक दरगाह । वह हमेशा सभी धर्मों का ख्याल रखते हुए इनका पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में देश प्रदेश के अंदर त्राहि-त्राहि मची हुई है। किसानों के लिए ना बीज मिल रहा है ना खाद, किसान पुलिस थानों में लाइन लगाकर खड़ा हुआ है, लेकिन खाद तक नसीब नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं आफताब अहमद ने कहा कि आज वह विपक्ष में बैठे हैं, लेकिन फिर भी वह लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए पूरे प्रयासरत है। वो आगे भी गांव शाह चोखा के विकास के लिए विधायक मोहम्मद इलियास व मामन खान इंजीनियर के साथ मिलकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। वहीं पूर्व मंत्री व पुनहाना से विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि शाह चोखा की दरगाह शरीफ पूरी मेवात के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर है। उन्होंने आज यहां आकर खिराजे अकीदत पेश की है। मोहम्मद इलियास ने कहा कि जब वह पहली बार मंत्री बने थे तो उन्होंने दादा शाह चोखा के लिए मैन सड़क से लेकर पहाड़ की चोटी तक सड़क का निर्माण कराया था। इतना ही नहीं उन्होंने दादा शाह चोखा की इस दरगाह पर पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाने का काम किया था । उन्होंने कहा कि गांव शाह चोखा से उन्होंने 4 युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया है जो आज पटवारी से लेकर नायब तहसीलदार तक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ ही दिन पहले गांव शाह चोखा की ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए की राशि देने का काम किया था और आगे भी विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गांव शाह चोखा की खूनी नहर पर कुतकपुर के पास पुल बनाने की मंजूरी उन्होंने दिला दी है, जल्द ही वहां पर पुल बनाया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गांव शाह चोखा में पीने के पानी के लिए लाइन बिछाने के नाम पर जो घोटाला किया गया है, उसकी जांच करा कर गांव में पीने के पानी की लाइन बिछाई जाएगी और गांव शाह चौखा में जर्जर तारों को बदलवा कर यहां पर खंबे लगवाने के साथ-साथ बिजली की केबल डलवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव शाह चोखा की दरगाह के लिए तीनों विधायकों ने मिलकर ₹50 लाख की राशि स्वीकृत की है, जिससे यहां की इस ऐतिहासिक दरगाह का जीर्णोद्धार हो और यहां पर लोगों को सुविधाएं मिल सके। विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि आज इस सम्मान समारोह में आप लोगों ने जिस तरह उनका पगड़ी बांधकर सम्मान किया है, वह हमेशा इस पगड़ी की लाज रखते हुए ग्रामीणों का आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांव शाह चोखा के विकास के लिए तीनों विधायक मिलकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। शाह चोखा मेवात का हितैषी गांव है,जहां पर पहाड़ की चोटी में ऐतिहासिक दरगाह स्थित है। मामन खान ने कहा कि आप लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है उससे उनके अंदर और ऊर्जा पैदा हुई है जिससे और ऊर्जावान होकर मेवात के विकास के लिए दिन रात मेहनत करेंगे । उन्होंने कहा कि बिजली पानी और गांव में रास्तों के लिए वह लगातार प्रयासरत है। मामन खान ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में अब तक बिजली पानी और रास्ता सहित नहरों में पानी के लिए करोड़ों रुपए की राशि खर्च करा कर विकास की गति को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शाह चोखा की इस दरगाह के लिए सभी विधायक अपने कोटे से मिलकर 50 लाख रुपए की राशि मंजूर करते हैं। जिससे इस भवन का उद्धार किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी असलम गोरवाल ने कहा कि वह हमेशा मेवात के दर्द को लेकर मेवात में लगातार आते रहे हैं और गांव शाह चौखा से उनका पुराना रिश्ता है। गांव शाह चोखा में उन्होंने हर सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया है चाहे गरीबों को राशन वितरित करने की बात हो या फिर गरीबों को कंबल वितरण करने की बात हो या फिर किसी गरीब की लड़कियों की शादी में मदद करने की बात हो। वह हमेशा ऐसो कामों में मदद कर लोगों की सेवा में तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेवात के लोगों की सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर मंच का संचालन करते हुए अशरफ मेवाती ने उपस्थित सभी मौजूद लोगों का धन्यवाद किया । इससे पहले गांव में पहुंचने पर सभी नेताओं का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया इस मौके पर जिला पार्षद जान मोहम्मद, सुन्नी सरपंच, इमदाद सरपंच जमालगढ़, भूरा लहरवाड़ी, फारूक अब्दुल्लाह एडवोकेट, मकसूद शिकरावा, मुबीन तेड, मुबारक मलिक, शहीद सरपंच चौखा, मौलाना जाकिर, कासम,हासम, डॉक्टर असलम, डॉक्टर सरफुद्दीन, शहाबुद्दीन, अफरीदी, कारी इस्माइल, हबीब, न्याजु, हाजी हमीद, साहिब कलाम खानपुर घाटी सलीम प्रधान, तैयब सरपंच खेड़ा, आजाद, शाहरुख, सरफराज सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News