सुरक्षा कवच है कोरोना वैक्सीन, जरूर लगवाएं : कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-10-24 10:56:11

जिला में अब तक 3 लाख 95 हजार नागरिकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन नूह 24अक्टूबर। ज़िला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य

लगवाएं। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक कोरोना वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिला में अब तक 3 लाख 95 हजार नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि लोगों बिना किसी डर व संकोच के कोविड का टीका लगवाना चाहिए। कोविड को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की इन कोशिशों में लोगों को भी अपना पूरा सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम टीकाकरण के साथ ही कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि योग्य व्यक्ति अपने के पास केंद्रों में टीका लगवा सकते हैं और यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उपायुक्त ने जिलावासियों का आह्वान किया कि वैक्सीनेशन करवाएं, मास्क पहनकर रखें, दो गज दूरी व अन्य कोरोना नियमों का पालन करें।

Comments


Upcoming News