नूह 24अक्तूबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन का आह्वïान किया है कि वे आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी करते हुए इसे जन आन्दोलन बनाए ताकि छोटे-छोटे परिवर्तनों से राष्टï्रीय महत्व के ल
्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रगतिशील भारत एवं देश के गौरव पूर्ण इतिहास, संस्कृति तथा उपलब्धियों को याद करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत वर्ष में समृद्घ जैव-विविधता मिलती है। विकास की यात्रा के दौरान पर्यावरण एवं वनों के संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाये गये है। इसी प्रकार जल स्त्रोतों के संरक्षण, प्रदूषण पर नियंत्रण, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा तथा सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में अनेक गतिविधियां की जा रही है जिनमें पौधारोपण, जल स्त्रोतो का संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को कम करना इत्यादि शामिल है। उन्होंने ज़िला वासियो का आह्वïान किया है कि वे इन क्षेत्रों में अपने-अपने एरिया में सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से इन गतिविधियों में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाए। आजादी का अमृत महोत्सव जैसे कार्यक्रम में श्रमदान जैसी गतिविधियों में भागीदार बने। इन गतिविधियों के फोटो सफलता की कहानियां विभिन्न प्लेट फोर्मो पर शेयर करें जिससे अन्य देशवासी इन अनुभवों का लाभ उठा सके। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि एन एस एस की टीम ज़िला में अच्छा कार्य कर रही है। स्कूलों में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रेरणादायक चित्रकारी की है।
Comments