होडल, डोरीलाल गोला लाखों रुपये का कूपन निकलने के चक्कर में साइवर ठगों ने एक व्यक्ति को हजारों रुपये का चुना लगा दिया। साइवर ठगों की बातों में आकर व्यक्ति ने मोबाइल से आए कोर्ड को उन्हें भेज दि
ा जिससे उसके बैंक खाते से साइवर ठगों ने 59 हजार रुपये की राशि निकाल ली। पीडित ने मामले की सूचना पलवल साइवर सैल में दी। साइवर सैल ने हसनपुर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी में बताया कि गांव भरतगढ निवासी जगजीत के पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि तुम्हारा लाखों रुपये की कूपन निकला है जिसे आपकों प्राप्त करने के लिए आपके फोन पर एक मैजेस आएगा उसका कोर्ड हमें बताया होगा। लाखों रुपये के लालच में जगजीत ने अपने मोबाइल में आया कोर्ड उन्हें बताया दिया। जगजीत ने बताया कि जैसे ही उसने उन्हें कोर्ड बताया कि वैसे ही उसे बैक से एक मैसेज आया कि आपके खाते से 59 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। जगजीत ने तुरन्त बैंक में जाकर अधिकारियों से इसकी जानकारी लेनी चाहि, लेकिन उसे वहां से कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिल सका। जगजीत ने सूचना साइवर सैल पलवल को दी। पलवल साइवर सैल से सूचना हसनपुर थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर साइवर ठगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पुलिस बार-बार इन साइवर ठगों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करती रहती है, फिर भी लोग इन ठगों के चक्कर में फस जाते हैं।
Comments