भूतपूर्व जिला पार्षद कुमार सुरेंद्र सिंह राजावत ख़ोजी एनसीआर, सोनू वर्मा नूंह। सोहना तावडू विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव सर्मथला में आज विकास रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर
ाल खट्टर विकास कार्यों के चर्चे के साथ-साथ महाराणा प्रताप की मूर्ति का भी अनावरण किया। इस रैली में शामिल होने के लिए नूंह जिले के भूतपूर्व जिला पार्षद कंवर सुरेंद्र सिंह राजावत अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली स्थल के लिए रवाना हुए। रैली स्थल पर रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक समाज के नहीं थे वह सभी समाजों को बराबर का दर्जा देते थे। उन्होंने कहा की कंवर संजय सिंह जैसे कर्मठ विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए। जिससे तावडू सोहना के साथ-साथ मेवात में विकास की गति तेज हो। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर जैसे यशस्वी मुख्यमंत्री हरियाणा के लिए एक वरदान साबित हुए हैं इस अवसर पर गांव उजीना संगेल बझेड़ा बीबीपुर जयसिंहपुर गांव नौशेरा के हजारों समर्थक गाड़ियां द्वारा रैली स्थल के लिए रवाना हुए।
Comments