हस्ताक्षर की जगह फर्जी अंगूठे का निशान लागकर शिकायत को दफ्तर दाखिल करने का आरोप।

Khoji NCR
2021-10-23 10:46:41

पीडित ने कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री सहित जिला प्रशासन को भेजी शिकायत। पुन्हाना, कृष्ण आर्य सीएम विंडों में लगी पंचायत विभाग की शिकायतों को फर्जी हस्ताक्षर के सहारे दफतर दाखिल करने का एक

र मामला सामने आया है। पीडित ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री, सहित जिला प्रशासन को कानूनी कार्रवाई के लिए भेजी है। पीडित द्वारा भेजी गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं कार्रवाई ना होने से शिकायतकर्ता पूरी तरह परेशान है। आरोप है कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू की गई सीएम विंडों पोर्टल केवल दिखावा साबित हो रही है। प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत में लफूरी गांव निवासी अलीजान ने बताया कि वो बीपीएल परिवार से है। अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा मकान अनुदान योजना के तहत मकान बनाने के लिए फाईल लगाई थी जिस पर ग्राम सचिव ने फाईल पर हस्ताक्षर करने की एवज में दौ सौ रूपये की मंाग की गई। इसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी है। पीडित ने बताया कि पैसे ना देने पर उपरोक्त सचिव ने फाईल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। पीडित का आरोप है कि जब इसकी सीएम विंडो में शिकायत लगाई तो उक्त शिकायत को फर्जी अंगूठे के निशान से दफ्तर दाखिल कर दिया। पीडित ने बताया कि वो हस्ताक्षर करता है लेकिन पंचायत विभाग के अधिकारियों ने साजबाज होकर उसकी शिकायत पर उसके फर्जी अंगूठे के निशान लगाकर दफ्तर दाखिल कर दिया।

Comments


Upcoming News