पुन्हाना, कृष्ण आर्य नगीना थाना पुलिस ने गौरक्षादल की सूचना पर गांव कंसाली में छापेमारी कर 120 किलो प्रतिबंधित मांस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को देखकर चार आरोपी मौके से फरार हो
े मे कामयाब रहे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ एचजीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी यादराम ने बताया कि गौरक्षादल के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंगला ने सूचना दी कि गांव कंसाली के पहाड़ की वॉल में इकबाल निवासी मालब व राजुदीन, तन्ना, फकरू, नब्बी निवासियान कंसाली गौकशी कर रहे है। जिसपर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 120 किलो प्रतिबंधित मांस, दो छुरी, एक कुल्हाडी, तराजु और लकडी का गुटका बरामद किया। पुलिस को देखकर मौके से गोकशी कर रहे पांच आरोपी भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर मौके से एक आरोपी इकबाल निवासी मालब को पकड़ लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर इकबाल, राजूदीन, सन्ना, फकरू, नब्बी के खिलाफ एचजीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही सभी आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments