ऐलनाबाद की जनता के मान-सम्मान में नहीं आने दूंगा कमी : पवन बेनीवाल चरखी दादरी/सिरसा जयवीर फोगाट, 23 अक्तूबर, कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज कांग्रेस
म्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए रूपाणा बिश्नोईयां, गुसाईंआणा, रायपुर, बकरियांवाली आदि गांवों में वोटों की अपील करते हुए कहा कि ऐलनाबाद का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें अपने और पराए की पहचान करनी है। कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल आप सबके सुख-दुख के साथी हैं। ऐसे में हमें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें जिताकर 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का राज बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि लोग अभी तक इनेलो शासनकाल में हुई लूट को भूले नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने चहेते पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए तीन काले कानून बनाकर किसान- मजदूरों पर बड़ी चोट मारने का काम किया है। सेम के कारण हजारों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है लेकिन सरकार कोरे आश्वासन दे रही है। केवल कांग्रेस पार्टी ही हर वर्ग का कल्याण कर सकती है। पवन बेनीवाल बड़े कर्मठ, मेहनती और ईमानदार हैं इसलिए कांग्रेस परिवार एकजुटता से उनके साथ खड़ा है। कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद के किसान आज दोहरे संकट के दौर से गुजर रहे हैं। गलत गिरदावरी होने की वजह से बहुत से किसानों की धान की फसल मंडी में बिक नहीं पा रही है वहीं किसानों की करोड़ों रुपए की धनराशि बकाया होने के साथ डीएपी की कमी के कारण बिजाई में देरी हो रही है लेकिन सरकार है कि उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हालात ये हैं कि आज थानों में खाद बांटनी पड़ रही है और महिलाओं को भी घंटों लाईन में खड़े होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों का बदला लेने का समय आ गया है। 30 अक्तूबर को अपना एक एक कीमती वोट कांग्रेस के सामने का बटन दबाने की अपील करते हुए कहा कि वे अपने इलाके के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और लोगों के अधिकारों के साथ जनता के मुलभुत समस्याओं को लेकर मुस्तैदी से लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयान, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, बलवान दौलतपुरिया, रणधीर पनिहार, श्याम लाल मेहता, विनोद मेहता, पाला सिंह कंबोज, जयवीर चाडीवाल, राय सिंह, अशोक कंबोज, मोहिंदर कड़वासरा, राधा किशन इत्यादि मौजूद थे।
Comments