दो कदम भी नहीं चल पाया फोगिंग का कार्य सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। नगीना में फोगिंग करवाने का कार्य मात्र खानापूर्ति तक सिमट कर रह गया। जिसकी वजह से जनता में संबंधित विभागों के प्रति नाराज
ी व्याप्त है। सामाजिक नेता व सर्व जातिय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया कि नगीना ग्राम पंचायत के तहत 20 वार्ड, कई मोहल्ले,फिरनी आदि आते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग, खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के अधिकारियों व कमर्चारियों से बार-बार फागिंग करने की मांग की। जब जाकर फोगिंग करवाई। वो भी विभाग ने खानापूर्ति करने को लेकर नगीना के छोटे से हिस्से में फोगिंग का कार्य करा इतिश्री कर शायद अपना पल्ला छुड़ा लिया है। मात्र दो कदम भी ना चल कर कार्य बंद पड़ा हुआ है। जिसकी वजह से जनता में संबंधित विभागों के प्रति नाराजगी व्याप्त है। जिला नूँह में बुखार व बीमारियों से हो रही मौतों की वजह से जनता में भय माहौल है। रजत जैन की मांग है कि नगीना में फैलती बीमारियों पर रोकथाम लगाने व मच्छरों की बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए पूरे नगीना में फोगिंग करवाई जाए। जिससे की जनता को बीमारीयो व मच्छरों से राहत मिल सके।
Comments