अनाज मंडी में किसानों के लिए बनाए गए टीन शैडों में आढतियों ने किया हुआ है कब्जा

Khoji NCR
2021-10-23 09:33:47

किसान खुलेआसमान के नीचे फसल डालने को मजबूर हथीन/माथुर : हथीन अनाज मंडी के कुछ आढतियों ने मंडी में बने टीन शैड में अपने कटटे और बोरियों के चटटे लगाए हुए हैं। जबकि उक्त टीन शैड किसानों की फसल डाल

ने के लिए मार्किट कमेटी प्रशासन द्वारा बनाया गया है। आढतियों द्वारा टीन शैडों में कब्जा किए जाने के कारण मजबूरीवश किसानों को अपनी उपज मंडी में खुलेआसमान के नीचे डालना पड रहा है। गत दिनों पूर्व हुई बेमौसमी बरसात से खुलेआसमान के नीचे पडी किसानों की उपज धान और कपास भीग गई। जिस कारण किसानों को नुकसान उठाना पडा। इस बारे में जब हथीन मार्किट कमेटी के सचिव अजय नैन से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान मे है, जिन आढतियों का माल टीन शैड में रखा हुआ है उनको एक नोटिस पहले जारी किया हुआ है और एक आज किया जाएगा। तीन नोटिस देने के बाद भी यदि किसी नेअपना सामान नहीं हटाया तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका लाईसैंस रदद किया जाएगा।

Comments


Upcoming News