छापामार टीम पर लाठी-डंडा एवं फायरिंग कर हत्या के प्रयास करने के आरोप में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Khoji NCR
2021-10-23 09:33:01

हथीन/माथुर : शुक्रवार को उटावड थाना अंर्तगत गांव भीमसीका में नकली पनीर की सूचना मिलने पर छापा मारने गई टीम पर लाठी-डंडा आदि से हमला करने तथा जान से मारने की नियत से फायरिंग करने और सरकारी काम म

ं बाधा डालने के आरोप में उटावड थाना पुलिस ने 14 नामजद व 20-25 अन्य सहयोगियों के खिलाफ 148, 149, 332, 353, 186, 427, 307, 120 बी आईपीसी और शस्त्र अधिनीयम की धारा 25, 54, 59 के तहत मुकदमा एएसआई मौहम्मद इकबाल की तहरीर पर दर्ज किया है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि जिन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें भीमसीका निवासी इदरीश, नसीम, मौहम्मद हसीन, मुजाहिद, मुनफेद, लतीफ, इकबाल, जमशेद, अजहर, जुनैद, वसीम, जलालपुर निवासी सोएब और शाहचौखा निवासी इब्राहीम तथा बाबुपुर निवासी अनीश शामिल हैं। इनके अलावा 20-25 अन्य सहयोगी भी हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कल यानि की शुक्रवार को भीमसीका गांव में स्थित एक डेयरी पर नकली पनीर बनाने की सूचना मिलने पर सीएम फ्लाईंग, गुप्तचर विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ छापा मारा था, तो उस समय ग्रामीणों ने छापामार टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें पुलिस की कई गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उटावड थाना प्रभारी इंस्पैक्टर राधेश्याम, कांस्टेबल मनोज कुमार और खादय सुरक्षा विभाग के दीनदयाल को चोटें आईं थी।

Comments


Upcoming News