फूड एंड सैफ्टी डिपार्टमेंट के डाक्टर ने भीमसीका के हाजी नाजर के खिलाफ कैमीकल मिक्स पनीर बनाने व वायु प्रदूषण व धोखाधडी का कराया मुकदमा दर्ज

Khoji NCR
2021-10-23 09:32:39

हथीन/माथुर : फूड एंड सैफ्टी डिपार्टमेंट फरीदाबाद के डा. सचिन शर्मा ने सम्बंधित उटावड थाना में भीमसीका निवासी हाजी नाजर के खिलाफ मानवीय स्वास्थय के लिए घातक कैमीकल युक्त पनीर बनाने व प्रदूषण

ैलाने और धोखाधडी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 269, 272, 273, 420 व 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले के जांच अधिकारी पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कल सीएम फ्लाईंग व गुप्तचर विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव भीमसीका में नकली पनीर बनाने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापा मारा था। छापे के दौरान भारी मात्रा में नकली पनीर और पॉमऑयल तथा मिल्क पाऊडर आदि बरामद हुए थे।

Comments


Upcoming News