खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकुला। एक तरफ तो जहां जिला पंचकूला नौकरियों, शिक्षा व विकास कार्यो के पिछड़ेपन में नम्बर एक पर है, वही दूसरी तरफ अब डेंगू के मामलों में भी पूरे हरियाणा में नम्बर एक पर ज
िले पंचकूला का नाम है। हरियाणा सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता चन्द्रमोहन ने लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए चिंता व्यक्त करते हुए सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में स्वयं जाकर डेंगू मरीजों से मुलाकात कर असुविधाओं को उजागर किया है। चन्द्रमोहन ने औचक निरीक्षण करते हुए अपने साथियों के साथ डेंगू पीड़ित मरीजों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें आ रही समस्याओं व परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। सेक्टर 6 अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम पंचकूला प्रशासन के नकारापन की जानकारी बढ़ते डेंगू के मामलों की सूचना के साथ स्वास्थ्य व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को पत्र भेजकर दी है। चन्द्रमोहन ने कहा कि यह बहुत हैरानी की बात है कि पंचकूला को मेट्रोपॉलिटन अथार्टी बनाकर विकसित शहर करने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को आमजन से कोई सरोकार नही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिला पंचकूला में 380 के लगभग डेंगू के मरीज है, जबकि चन्द्रमोहन का दावा है कि यह आंकड़ा 750 से पार है। क्योंकि सरकारी अस्पतालों में तो डेंगू की टेस्टिंग ही नही हो रही, और जो हो भी रही है उसकी रिपोर्ट भी तीन से चार दिनों के बाद मरीजो को मिल रही है। रोजाना 20 से ज्यादा डेंगू के मामले जिला पंचकूला में आना बेहद चिंता का विषय है। जहां तो इस मुश्किल समय मे सरकारी सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए थी, अब लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपनी जमापूंजी लुटानी पड़ रही है। पंचकूला के अस्पताल में आलम यह है कि एक बेड पर दो-दो या तीन-तीन मरीज पड़े हैं, जिससे चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं सरेआम दिखाई दे रही है। इस दौरान चन्द्रमोहन के साथ पूर्व चेयरमेन विजय बंसल, शशि शर्मा, धनेंद्र वालिया, आर के ककड़, नरेश रावल पूर्व पार्षद, पार्षद सलीम डबकौरी, नवीन बंसल एडवोकेट, पार्षद संदीप सोही, पार्षद पंकज, पार्षद उषा रानी, डॉ रामप्रसाद, पार्षद अक्षयदीप, ओम शुक्ला, दीपांशु बंसल, सुषमा खन्ना, संदीप जलौली, विजय सैनी, अमन दत्त शर्मा जिला प्रधान लीगल सेल कांग्रेस, एल आर बिश्नोई, विनोद, अनवर हुसैन समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments