नूंह, 22 अक्तूबर : आजादी की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पर एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता भारत (क्लीन इंडिया) अभियान मनाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत राजक
ीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधी ग्राम घासेड़ा के रिजवान, आसिफ, रफीक़, रिज़वान, सोहेल, शाहरुख, साबिर अरमान अमजद सहित दर्जनों एन एस एस वालंटियर्स ने जिला एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती के मार्गदर्शन में एकल प्रयोग वेस्ट प्लास्टिक के कचरे को उठाकर विद्यालय प्रांगण की सफाई की। जिला समन्वयक ने बताया कि इस दौरान वालंटियर्स ने डी पी राम अवतार के निर्देशन में विद्यालय प्रांगण को समतल कर कबड्डी का मैदान भी बनाया वालंटियर्स ने प्रागंण को सुंदरता प्रदान करने व विद्यालय की भव्यता को बरकरार रखने के लिए हैज के पौधे भी लगाये। फोटो कैप्शन :-11 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधी ग्राम घासेड़ा में एन एस एस वालंटियर्स पौधारोपण करते हुए।
Comments