नूंह, 22 अक्तूबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री प्रतीक जैन ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 2 अक्तूबर से 14 नवबर तक विशेष कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
ै। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आयोजित इस अभियान के तहत आगामी 29 अक्तूबर को स्थानीय एडीआर सैंटर, जिला न्यायालय नूंह में मेगा लिगल सर्विस कैम्प का आयोजन सुबह 9:30 बजे किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव प्रतीक जैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को हालसा द्वारा जारी स्कीमों तथ सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 2 अक्तूबर से 14 नवम्बर तक जिलाभर के प्रत्येक गांवों में जागरूकता कैम्पों का आयोजन करवाया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार रिटेनर अधिवक्ताओं की सहायता से कानूनी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसलिए अधिकाधिक लोग का इन लिगल एड कैम्पों और क्लीनिकों का लाभ प्राप्त करना चाहिए ताकि प्रत्येक ग्रामीण तक न्याय का प्रसार एवं प्रचार हो सके और कोई भी व्यक्ति न्याय पाने के मूलभूत अधिकारों से वंचित न रहे। पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी द्वारा लोगों को कानूनी रूप से जागरूक किया जाएगा। सीजेएम ने बताया कि कोई भी संस्था इस मेगा कैम्प में सहयोग कर सकती है।
Comments