खोजी/सुभाष कोहली कालका। जिला पंचकूला में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए दिनांक 22-10-2021 को ओ०बी०सी० के सौजन्य और समाजसेवी नवदीप के सहयोग से ओ०बी०सी के शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार के द्वारा कालक
रेलवे वर्कशॉप में डेंगू के फैलने से रोकने के लिए फॉगिंग करवाई गई, क्योंकि अक्टूबर-नवंबर माह में डेंगू का पीक सीजन होता है। रेलवे वर्कशॉप कालका में सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओ०बी०सी० एसोसिएशन ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पूरी वर्कशॉप व सभी सैक्शन एवमं प्रत्येक आफिस, एकाउंट ऑफिस, RPF मेन गेट ऑफिस में भी फॉगिंग करवाई गई। इस मौके पर ओ०बी०सी० एसोसिएशन को रेलवे वर्कशॉप कालका के सहायक निर्माण प्रबंधक आंनद प्रकाश ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर तेजबीर सिंह, शाशक, मनोज कुमार, गुरदीप सैनी, देवराज, पुष्कर कांत कपिल, पवन कुमार, राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।
Comments