हथीन/माथुर: दसवीं पास जो छात्र आईआईटी और नीट प्रवेश परीक्षा के चुने गए हैं, वे सभी शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित केंद्रों पर गाइड लाइन, प्रशिक्षण एवं अन्य तैयारियां करेंगें। उक्त जानकारी दे
े हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि रेवाडी, हिसार, करनाल एवं पंचकुला में केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर एसओपी की पालना करनी होगी। छात्रों को अभिभावकों से लिखित सहमति लेकर 21 दिसम्बर तक केंद्रों पर पहुंचना होगा। इस बार सुपर 100 के लिए प्रदेश भर से 431 छात्रों का चयन किया गया है।
Comments