हथीन, माथुर : हथीन की बीडीपीओ रेणु लता यादव की शिकायत पर पुलिस ने मंगोरका गांव की पूर्व सरपंच लता मंगेश के खिलाफ सरकारी धन के गबन एवं धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जा
च शुरू कर दी है। बीडीपीओ रेणुलता ने बताया कि उक्त पूर्व सरपंच के खिलाफ महेंद्र , सतपाल एवं रुजदार ने शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त ने एसडीएम हथीन की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई। जांच कमेटी में पंचायत राज के कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता एवं लेखाकार रघुनन्दन शर्मा को शामिल किया गया। जांच कमेटी ने बैंक से रिकॉर्ड निकलवाकर एवं मौके पर हुए विकास कार्यों की जांच की। जांच के बाद 26 लाख 19 हजार 728 रुपए का घोटाला उजागर हुआ। इसी आधार पर ऊक्त मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त पूर्व सरपंच को जिला उपायुक्त ने निलंबित किया हुआ था, इसके बावजूद वह काम करती रही। इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Comments