नूंह 21 अक्तूबर : सामान्य हस्पताल मांडीखेड़ा में तम्बाकू परार्मश केन्द्र में तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों की चिकित्सकीय सलाह से काउंसलिंग की जा रही है तथा उसे तम्बाकू छोडऩे के लिए प्रेरि
किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जो व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है, उस व्यक्ति का 10 रूपए से लेकर 200 रूपये तक चालान विभाग द्वारा किया जाता है। चिकित्सक द्वारा उस व्यक्ति को तम्बाकू छोडऩे बारे प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन करने से शरीर में कई प्रकार की जानलेवा बीमारी पनप जाती हैं, जिन पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बीमारी ज्यादा गम्भीर होने पर व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। वहीं सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति तम्बाकू छोडऩे के लिए डाक्टर की सलाह लेता है तो सामान्य हस्पताल में बने परार्मश केन्द्र में सलाह ले सकता है। उसे दवाई भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी। सिविल सर्जन ने जिलावासियों से अपील की कि वे तम्बाकू का सेवन ना करें और दूसरों को भी तम्बाकू का सेवन ना करने बारे प्रेरित करें। तम्बाकू के सेवन से शरीर में होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करें।
Comments