तहसीलदार को दिया ग्रामीण चौकीदारों ने ज्ञापन

Khoji NCR
2021-10-21 10:47:22

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------------------------------ नूहं। जिले नूहं के चौकीदारों ने बताया कि हमें लंबे समय से हमारी मांगों के बारे में समय-समय पर सरकार को अवगत कराते रहे हैं। परंतु अभी तक हमारी किसी भी समस्या

का हल नहीं किया गया है। और ना ही इस बारे में सरकार द्वारा कोई कदम उठाया गया है। चौकीदारों की मांग के बारे मे 18 सितंबर 2021 को अंबाला में विशाल प्रदर्शन करके गृह मंत्री अनिल विज को मांग पत्र दिया गया था। उन्होंने ग्रामीण चौकीदार के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था, कि ग्रामीण चौकीदारों की समस्या को जल्द हल किया जाएगा। लेकिन अभी तक ग्रामीण चौकीदारों की मांगे पूरी करने के बारे में सरकार कोई कदम नहीं उठाया है। ग्रामीण चौकीदार दलित व पिछड़े वर्ग के है। इस महंगाई के जमाने में सात हजार गुजारा करना मुश्किल है। ग्रामीण चौकीदारों की प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया जाए और ग्रामीणों चौकीदारो की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ग्रामीण चौकीदार ने आज उपायुक्त कार्यालय में धरना देकर अपनी मांगों को अवगत कराया। ग्रामीण चौकीदारों की मांगे हरियाणा के ग्रामीण चौकीदार को पक्का किया जाए जब तक पक्का नहीं होते तब तक 24 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए चौकीदार के वेतन को महंगाई भत्ते से जोड़ा जाए और प्रत्येक 6 माह में महंगाई का भत्ता दिया जाए। हरियाणा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों को ईपीएफ के तहत कवर करने की घोषणा की थी, परंतु किसी ने अभी तक लागू नहीं किया गया है। हरियाणा सरकार के चौकीदारों की सफाई कर्मचारियों की तर्ज पर बीडीपीओ ब्लाक को इकाई मारकर चौकीदार को ईपीएफ में कवर किया जाए। ग्रामीण चौकीदार को एएसआई के दायरे में लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले से मौत होने पर ग्रामीण चौकीदारों को सरकार के आदेश अनुसार 2 लाख बीमा राशि व परिवार को एक सदस्य को नौकरी दी जाए। और ग्रामीण सफाई कर्मचारी की दुर्घटना से मौत होने पर 5 लाख तथा बीमारी में मौत होने पर दो लाख बीमा दिया जाए। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी चौकीदारों को ब्लॉक के माध्यम से मास्क ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण दिया जाए। कोविड सेंटर का चौकीदार करने तथा कोरोना से मौत होने पर दाह संस्कार का कार्य करने वाली चौकीदार को 2हजार प्रत्येक दाह संस्कार अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाए चौकीदारों के लिए वर्दी के लिए वार्षिक 2750 रुपए भत्ते को बढ़ाकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को बराबर 4 हजार वह लाठी में बैटरी का अलग से दिया जाए। हर महीने के 7 तारीख तक मानदेय भुगतान किया जाए तथा 1 माह मानदेय लेट होने पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी को 500 रुपये अतिरिक्त दिया जाए हरियाणा सरकार ने गांव में मृत्यु का इन्द्रजा करने के बारे में 300 प्रति देने के आदेश जारी किया था, परंतु आदेश को अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। कई वर्षों से बकाया पड़े मुनादी भत्ते का भुगतान किया जाए। चौकीदारों को सेना भर्ती में एक मुश्त पांच लाख की राशि देकर सम्मान पत्र दिया जाए। खाली पदों पर चौकीदारों की नियुक्ति की जाए और चौकीदारों की सख्या गांव की जनसंख्या के आधार पर बढ़ाई जाए। चौकीदारों को मिलने वाला मानदेय के हस्ताक्षर प्राणी समाप्त की जाए।

Comments


Upcoming News