खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। केंद्र की भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। यह कहना है मिशन एकता समिति की प्रदेश महासचिव कृष्णा राणा का। राणा ने आसमान छूती म
ंगाई पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ डाली है। प्याज और टमाटर की कीमतों ने गृहणियों का रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। इस त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई ने बुरी तरह से पस्त कर दिया है। रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रो पदार्थों की कीमतें आमजन की पहुंच से बाहर हो चुकी है। राणा का कहना है कि आम आदमी महंगाई तले इस कद्र दब चुका है कि वह चाह कर भी मंहगाई के साथ संघर्ष नहीं कर सकता। लगातार बढ़ रही महंगाई व रसोई गैस के दामों में मध्यम वर्ग व गरीब लोगों का जीवन जीना कठिन हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को रसोई गैस की मुफ्त सुविधा देने के बावजूद गैस के दाम बढ़ने से लाभार्थी रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने गैस के चूल्हे के स्थान पर अब लकड़ी और कोयले का चूल्हा जलाना शुरू कर दिया है, उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जिस हिसाब से खर्चे बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से वेतन नहीं। मध्यम वर्गीय परिवारों की तो दाल-रोटी ही मुश्किल हो गई है, ऊपर से सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। राणा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि महंगाई पर लगाम लगाते हुए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा कर आम लोगों को राहत दिलवाई जाए।
Comments