जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव-2020 के तहत शिक्षा विभाग द्वारा 19 दिसम्बर तक करवाई जाएगी बच्चों की ऑन लाईन प्रतियोगिताएं

Khoji NCR
2020-12-18 10:35:42

हथीन/माथुर: अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 में शिक्षा विभाग द्वारा 19 दिसम्बर तक स्कूली विद्यार्थियों की ऑनलाईन प्रतियागिताएं करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में नौंवी से बाहरवीं कक्षा तक

े राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा 25 दिसम्बर को जिला के 50 विद्यालयों के 50-50 विद्यार्थी ऑनलाईन गीता श्लोक उच्चारण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 बीमारी के चलते इस वर्ष जिला स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां नहीं की जाएगी। गीता का संदेश जनमानस तक पंहुचाने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों की आनलाईन प्रतियोगिताए व ऑनलाईन सामूहिक श्लोकों के उच्चारण के कार्यक्रम ही आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आयोजन, जहां 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक कुरूक्षेत्र में किया जाएगा। गीता महोत्सव के सबसे अधिक आकर्षक कार्यक्रमों में से एक स्कूली विद्यार्थियों द्वारा 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होने वाले श्रीमदभगवद गीता के श्लौंकों का सामुहिक पाठ होगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से आनलाईन प्रणाली से निबंध लेखन, गीता श्लौंकोंच्चारण, भाषण संवाद, पेटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तर पर 19 दिसम्बर तक राज्यस्तर पर 20 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Comments


Upcoming News