हथीन, माथुर : गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मलाई में मेगा पीटीएम का आयोजन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पलवल गौतम कुमार की अध्यक्षता में किया गया। प्रधानाचार्य डॉ ईश्वर सिंह ने जि
ा मौलिक शिक्षा अधिकारी का विद्यालय में पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन रविन्द्र दीक्षित ने किया। इस मौके पर गौतम कुमार ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी समय-समय पर अपने बच्चों की रिपोर्ट अध्यापकों से लेते रहे और बच्चों की पढ़ाई की तरफ विशेष ध्यान दे, क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही बच्चे देश के अच्छे नागरिक बनकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।प्रधानाचार्य ने भी बच्चों को पढ़ाई के नए तरीकों से अवगत कराया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को भी कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई कम होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि आप अपने बच्चों को लगातार विद्यालय भेजें जिससे कि उनकी उस कमी को पूरा किया जा सके। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला उटावड का भी औचक निरीक्षण किया, जहाँ पर भी व्यवस्था सही पाई गई। इस अवसर पर प्रवक्ता आजम खान, मुख्य अध्यापक रामानंद प्राध्यापक बनवारी लाल, प्राध्यापक सुरेश कुमार और सरफुद्दीन पीटीआई विशेष रूप से उपस्थित थे।
Comments