शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ

Khoji NCR
2021-10-21 10:00:32

नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार )शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय नांगल चौधरी में आज पर्यावरण शुद्ध व नए शैक्षणिक सत्र के शुरुआत के उपलक्ष पर कॉलेज में हवन का आयोजन किया गया हवन में आहुति देन

े वालों में मुख्य रूप से कॉलेज प्राचार्य डॉ अनिल यादव व आर्य समाज नांगल चौधरी के कोषाध्यक्ष अमर सिंह महारानियां दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को आह्वान किया गया कि वेदों के महत्व के बारे में और आर्य समाज के बारे विस्तार से समझने वह उन्हें अपने जीवन में लागू करने के लिए सलाह दी, राजेंद्र आर्यन ऊंटोली वेदों के ऊपर प्रकाश डाला और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। कॉलेज प्राचर्य अनिल यादव ने कहा कि पर्यावरण भी हवन करने से शुद्ध होता है इससे जीव-जंतुओं को भी लाभ मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि उस समाज हित में अपना योगदान दें व वेदों को अपनाएं। इस अवसर पर डॉ किरण यादव ,डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सतीश यादव, डॉ ईश्वर ,डॉ दीपक शर्मा, डॉ सुरेंद्र ,डॉ कविता कुमारी, डॉ अशोक कुमार व कॉलेज का अन्य स्टॉप भी उपस्थित रहा।

Comments


Upcoming News