तावडू 20 अक्टूबर (दिनेश कुमार): शहर की नई अनाजमंडी में पिछले कई दिनों से डीएपी खाद को लेकर क्षेत्र के किसान भारी संख्या में प्रात: काल से लाईनों में खडे हो जाते हैं। जिससे अनाजमंडी में मेला सा प्र
तीत होता है और भूखे प्यासे लाईनों में खडे रहते हैं। जो अन्न दाताओं के लिए भारी भरकंप परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में डीएपी खाद वितरण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी में भारी भीड़ होने के कारण आए दिन पुलिस को सख्ती करनी पड़ती है। वहीं मास्क व 2 गज की दूरी का भी उलंघन्न हो रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जिले में लगातार डीएपी का संकट चल रहा है। मौसम में तो सुधार के साथ किसान सरसों की बिजाई में लगे हुए है और इस काम के लिए इनको डीएपी खाद की आवश्यकता है। किसानों का कहना था कि आए दिन सोहना-तावडू विधायक गांवों का दौरा कर रहे हैं। लेकिन खाद के बारे में किसानों की नहीं सुन रहे हैं। किसानों ने बताया कि क्या विधायक के संज्ञान में खाद की परेशानी नहीं है। लेकिन विधायक केवल मुख्यमंत्री को राजी करने में लगे हुए हैं। किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा सरकार किसानों की नहीं सुन रही। जब उनका समय आएगा तो वह भी अपने मत का प्रयोग करके इस सरकार को बता देंगे। वहीं शहर थाना प्रभारी चंद्रभान भारद्वाज ने बताया कि कुछ किसान एक दूसरे को भडक़ाने का कार्य करते हैं। लेकिन पुलिस की देखरेख के चलते संयम से काम लिया जा रहा है। क्षेत्र के किसान शांति पूर्वक अपना डीएपी खाद प्राप्त कर रहे हैं और सभी जगह पर डीएपी खाद पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया जा रहा है।
Comments