आज जिले के कई गांवों में लगाया जाएगा विशेष कानूनी जागरूकता शिविर-न्यायाधीश

Khoji NCR
2021-10-20 12:24:09

प्राधिकरण का है ये नारा, हर नागरिक जागरूक रहे हमारा हथीन/माथुर : कल 21 अक्तूबर गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में जिला

विधिक सेवाएँ प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में विभिन्न कानूनी सहायता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। माननीय न्यायाधीश ने बताया कि कल पैनल अधिवक्ताओं व हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड, स्वास्थ्य विभाग, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल संरक्षण विभाग, लीड बैंक कर्मचारियों व सक्षम युवाओं के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पृथला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेलोठी तथा गांव पिंगोड, लुलवाडी, मच्छीपुरा, माहोली, मीरपुर कौराली, नाई नंगला, सीहा, गुदराना पलवल के गांवों में विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से कानूनी विषयों के साथ ही आगामी 22 अक्टूबर शुक्रवार को लगने वाले मेगा शिविर के बारे में छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, उन्हें मेगा शिविर के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि जिला अदालत स्थित जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में आयोजित होने वाले मेगा शिविर में ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा जागरूकता के साथ सरकारी विभागों से सम्बन्धित समस्याओं व विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी के साथ निशुल्क सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे। मेगा शिविर में छात्र व हिन्दुस्तान स्काउट व गाइड भी शामिल होंगे। मेगा शिविर में स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधा वितरण, कोरोना से राहत के लिए वैक्सीनेशन, मास्क व सेनिटाइजर वितरण, कानूनी पुस्तकें व पम्पलेट वितरण भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेगा शिविर के बारे में कोई विशेष जानकारी के लिए प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01275 298003 पर संपर्क किया जा सकता है।

Comments


Upcoming News