घरों में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति, लोगों को सता रहा खतरनाक बीमारी फैलने का भय

Khoji NCR
2021-10-20 12:15:31

होडल, डोरीलाल गोला पेयजल विभाग की लापरवाही के चलते शहर की कई कालोनियों में दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। पहले ही लोग डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से जुझ रहे हैं उपर से यह दूषित पेयजल आपूर्ति क

कारण उन्हें हमेशा खतरनाक बीमारी के फैलने का भय सताता रहता हैं। कालोनी के लोगों ने कई बार पेयजल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कालोनी के लोगों में पेयजल विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। क्षेत्र में पहल ही डेंगू व मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी ने पैर पसारे हुए हैं उपर से घरों में हो रही दुषित पेयजल के कारण लोगों को अन्य खतरनाक बीमारी का भय सताने लगा है। घरों के नलों से दुषित पेयजल आपूर्ति होने के कारण कालोनी के लोग पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से शहर की ताली मौहल्ल, जैन गली, गढिया बाजार, बाईसी मौहल्ला, पेच कालोनी के अलावा अन्य कई कालोनियों व स्थानों पर दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। कालोनी निवासी नितेश जैन, प्रदीप, योगेश, विजय, दिनेश, सतपाल, राकेश के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि घरों में लगे नलों से पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि घरों के नलों में से किचड युक्त पानी आ रहा है जिसमें से बदवू भी उठ रही है। उन्होंने बताया कि पानी पीना तो दूर उसे बर्तन धोने व नहाने में भी इस्तेमाल नहीं कर सकते। उनका कहना है कि पहले ही क्षेत्र को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है उपर से यह दूर्षित पेयजल आपूर्ति। उन्हें हमेशा यही डर सताता रहता है कि इस दूर्षित पेयजल आपूर्ति के कारण कोई अन्य खतरनाक बीमारी ना जन्म ले ले। पेयजल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा कहीं क्षेत्र की जनता को ना उठाना पड जाए। कालोनी के लोगों का कहना है कि इस दूषित पेयजल आपूर्ति से विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नही है। इस मामले में पेयजल विभाग के एसडीओ राजबीर का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है वह विभागीय कर्मचारियों को इस पेयजल आपूर्ति को दुरूस्त कराने के आदेश दिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्दी पेयजल आपूर्ति दुरूस्त हो जाएगी।

Comments


Upcoming News