होडल, डोरीलाल गोला तारा देवी शिमला हिमाचल प्रदेश में आयोजित स्काउट मास्टर बेसिक कैंप के समापन होने पर पलवल की टीम को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एलएस वर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत द्वा
रा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर एलएस वर्मा ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में स्काउटिंग के क्षेत्र में पलवल जिले द्वारा किए गए कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। हरियाणा शिक्षा विभाग की पत्रिका शिक्षा सारथी ने भी पलवल जिले के स्काउटिंग कार्यों की सराहना करते हुए उनको अपनी पत्रिका में स्थान दिया है। जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत तथा जिला संयोजक विष्णु गौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद विद्यालयों में स्काउट यूनिटों के माध्यम से अधिकतम विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा तथा जिले में प्रशिक्षकों की कमी पूरी होगी। उन्होंने कहा कि नए स्काउट मास्टर मिलने से पलवल जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने में सहायता मिलेगी। पलवल जिले से ओमपाल सिंह, प्रभु दयाल, वेद प्रकाश, करतार सिंह, कपिल देशपाल, वीर सिंह, अनुज कुमार, करण सिंह, रघुविन्द्र, रविंद्र कुमार, जगत सिंह, राहुल देव, कुलदीप, बिष्णु गौड़,मनोज कुमार, आर्य वीर, पवन पांचाल, महेश चंद, प्रीतम सिंह, सुनील कुमार,सुशील, अनुज कुमार,खेमचन्द तथा विजय कुमार को स्काउट मास्टर के प्रमाण- पत्र वितरित किए गए। सभी ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल खंड शिक्षा अधिकारी पलवल होडल, हथीन तथा हसनपुर क्रमश: सुखबीर सिंह तंवर, यशपाल गर्ग, दयानंद रावत तथा मामराज रावत ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Comments