जयहिंद मंच की राष्टीय टीम द्वारा नूहं में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

Khoji NCR
2021-10-20 12:13:50

सोनू,ख़ोजी एनसीआर नूहं। आज जिला नूहं के गांव दिहाना में लियाकत अली के नेत्रत्व में राष्ट्रीय टीम द्वारा किया गया नूहं जिला कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को जयहिंद मंच की राष्टीय टीम द्वारा नूह

में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिला नूहं में पुराने बस स्टैंड के पास फकरू मार्किट में देश के सबसे बड़े राजनेतिक संगठन जयहिंद मंच के कार्यालय का उद्घाटन मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, ग्रह मंत्रालय भारत सरकार में डायरेक्टर बहन चित्रा लेखा, वैशाली पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष जाहिद हुसैन चेयरमैन, एड्वोकेट मनोज कुमार, एड्वोकेट मंजू बाला द्वारा किया गया। जयहिंद मंच के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लियाकत अली दिहाना ने तिरंगा यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय टीम का जौदार स्वागत किया, नूहं में कार्यालय उद्घाटन के बाद लियाकत अली के पैत्रक गावं दिहाना में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि जयहिंद मंच एक गैर राजनेतिक संगठन है जिसने लगभग 171 जिलो में अपने कार्यालय स्थापित किये हुए है और मंच के माध्यम से लगभग एक हजार से ज्यादा शहीदों की पर्तिमाओ का अनावरण किया जा चूका है उन्होंने कहा कि हम चाहते की लोगो को अपने मत का उपयोग जरुर करना चाहिए तथा जाति, धर्म और गौत पाल से उपर उठकर क़ाबलियत के आधार पर मत का उपयोग जरुर करना चाहिए, ताकि अछे लोग सत्ता में पहुंचे और अपने क्षेत्र का विकास करवा सके। ग्रह मंत्रालय की डायरेक्टर चित्रा लेखा ने कहा की आप अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा व् उच्च शिक्षा दिलवाए ताकि आपके बच्चे अफसर बन सके, आज सरकार बिना किसी भेदभाव के नौकरी देने का कार्य कर रही है आपके क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ जरूरत है तो अच्छी शिक्षा की है। जयहिंद मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष जाहिद हुसैन ने कहा कि जयहिंद मंच एक सामाजिक संगठन है जो पिछले 35 सालो से सक्रीय है जो हमेशा से समाज के हितो के लिए कार्य कर रहा है, नूहं में जिला कार्यालय बन्ने से जयहिंद मंच को मजबूती मिलेगी और नूहं में इस मंच के माध्यम से अनेको सामाजिक कार्य किये जायेंगे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लियाकत अली ने राष्ट्रीय टीम का अभिवादन करते हुए कहा कि आज मुझे संगठन ने जो जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी मै उसे पूरी निष्ठां व् इमानदारी के साथ निभाऊंगा। इस अवसर पर सरपंच नियाज मो., पूर्व सरपंच जान मौ., हाजी अख्तर, अलाउद्दीन, फजरुद्दीन बेसर, अंशुल सैनी, अलाउल्ला खान, नरेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, जुनेद, दिलशाद, इम्तियाज, याहया, हाजी इल्याश, आमीन, जमील ठेकेदार, हाजी यासीन सहित गावं दिहाना के सभी मौजिज लोग मोजूद रहे।

Comments


Upcoming News