जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से बुरी तरह से त्रस्त : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-10-20 09:57:00

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। जनसंपर्क अभियान के तहत कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने पिंजौर की कॉलोनी में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। बरसात के बीच भी ल

ोग विधायक के विचार सुनने के लिए जमे रहे। इसी दौरान रमेश बंसल के नेतृत्व में काफी लोगों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की व विधायक ने सभी का स्वागत किया। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से बुरी तरह से त्रस्त हो गई है और पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि रोकने में सरकार बिलकुल असमर्थ है। इसके अतिरिक्त सब्जियों, सरसों का तेल, चीनी, दालें और अन्य जरूरी सामान जो दैनिक उपयोग में आता है, उसके भी रोजाना तेजी के साथ दाम बढ़ रहे हैं। जिसके कारण महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आम आदमी के लिए गुजर-बसर करना बहुत ज्यादा मुश्किल हो चुका है। बीजेपी सरकार ने बीते कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल में 30 से 32 रुपए की बेतहाशा वृद्धि कर दी है। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बरसात होती रही, लेकिन लोग बरसात में भी जमे रहे। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी का दामन थामा। उन्होंने कहा आज भाजपा सरकार लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है। जबकि सरकार की यह जिम्मेदारी होती है कि वह प्रदेश के विकास पर ध्यान देने का काम करे। आज किसान फसल बेचने की दिक़्क़तों का सामना कर रहा है। क्योंकि फसल रजिस्ट्रेशन के बाद गिरदावरी में दर्ज फसल भिन्न है। इस मौके पर पवन कुमारी ने भी अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम में नरेश मान, अमिता चांदी, हर्ष चड्डा, कृश्णा देवी, माया देवी, जितेंद्र गौतम, रामकर्ण, महेश डोरा, नायब चौधरी, भूरी बेगम सहित पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News