महर्षि वाल्मीकी के बताए रास्ते पर चलने से जीवन होता है सफल : मनीष जैन

Khoji NCR
2021-10-20 09:50:55

महर्षि वाल्मीकी जयंती पर फिरोजपुर झिरका में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम। : शहरभर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । बुधवार को फिरोजपुर झिरका में महर्षि वाल्

ीकी का प्रकट दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकी मंदिर विकास समिति की ओर से यहां के पुराने गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर भव्य कार्यक्रम के साथ विशाल झांकियां निकाली गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मनीष जैन ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी जी के बताए रास्ते पर चलने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। महान विद्वान एवं भगवान वाल्मीकी ने रामायण जैसे महा ग्रंथ को लिखकर दुनिया को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होने के साथ-साथ धर्म और सत्य के मार्ग पर चलना जरुरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ अच्छे संस्कार पैदा करें। अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा समाज की तरक्की के लिए जरुरी है। इससे कार्यक्रम में पहुंचे शिरकत करने पहुंचे मनीष जैन का समिति के सदस्यों द्वारा फूलमालाओं और पगड़ी बांधकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने निजी कोष से महर्षि वाल्मीकी मंदिर समिति को 31 हजार रुपये का दान दिया। वहीं समाजसेवी भरत प्रजापति ने 11 हजार और धर्मपाल सेठी ने 5100 रुपये का दान देकर मंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर समिति प्रधान रोशन लाल, पप्पू प्रधान माहोली, जसवंत सिंह, रणजीत मेंबर, श्याम लाल, सतीश प्रधान, राजेश कुमार, खेमचंद माहोली, प्रदीप कुमार, हरदेवा, सतपाल अखनाका, प्रेमदास, राकेश कुमार, बसंत प्रधान, चिरंजी हिरवाड़ी, टिटू, अजय कुमार, प्रीतम, अमित कुमार, अरुण कुमार, सागर वाल्मीकी, फुत्तु वाल्मीकी, शशीभूषण गांधी, भरत प्रजापति, धर्मपाल सेठी सहित समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News