नई युवा जिला कार्यकारिणी घोषित,इलाके की आवाज बनने की गई अपील

Khoji NCR
2021-10-20 09:06:29

जब किसी मकान की नींव मजबूत होगी, तभी इमारत मजबूत होती है ।इसी प्रकार जेजेपी पार्टी को और मजबूत करने के लिए संघर्षशील व कर्मठ साथियों को पार्टी में जोड़ने का काम किया गया है। जिला नूंह की नई युव

ा कार्यकारिणी में ऊर्जावान साथियों को जोड़ा गया है। वैसे भी विश्वसनीय,ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत आज जेजेपी पार्टी ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।प्रदेश स्तर पर हाल ही जेजेपी द्वारा बनाए गए 45 हजार सक्रिय सदस्यों के माध्यम से जल्द ही जेजेपी पार्टी की नीतियों में विश्वास रखने वाले 10 लाख नये सदस्यों को पार्टी में जोड़ा जाएगा। यह बात जिला युवा टीम की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बुधवार दोपहर पुराना पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस,नूंह में सदस्यता अभियान के सह प्रभारी व युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा कि युवाओं का भविष्य संवारने के लिए जेजेपी द्वारा किए गए प्राइवेट सेक्टर में 75% हरियाणवी युवाओं के नौकरी आरक्षण जो कि प्रदेश में 15 अक्टूबर से लागू भी हो गया है, हरियाणा प्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। अब युवा आर्थिक रूप से मजबूत,आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी व समृद्ध बन पाएगा।साथ ही जेजेपी द्वारा किए गए अनेक जनकल्याणकारी कार्यो से भी अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को जेजेपी पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस झज्जर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी ऐलानाबाद चुनाव में गठबंधन सरकार का कैंडिडेट भारी बहुमत से विजयी होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला नुंह के जिला अध्यक्ष तैय्यब हुसैन घासेडिया,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश बदरूद्दीन, वरिष्ठ नेता अमन अहमद,युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद,जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,इनसो जिला प्रधान साकिर सालाहेडी,,नूंह हल्का प्रधान आस मोहम्मद ने भी नये युवा साथियों से अपील करते हुए जेजेपी को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा अपने क्षेत्र की समस्याओं के निवारण कराने में भी अहम भूमिका निभाये। युवा जिला अध्यक्ष वसीम अहमद ने नए साथियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उनसे जिला नूंह में पार्टी नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि नई जिला युवा कार्यकारिणी में 3 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष,9महासचिव,15सचिव,1संगठन सचिव, 1प्रचार सचिव,1सहप्रचार,1प्रवक्ता, 1स्टेज सचिव,1खजांची,12एग्जीक्यूटिव मेंबर बनाए गए हैं। इस मौके पर अल्पसंख्यक सैल प्रधान शिराजूद्दीन शिराज,युवा प्रदेश सचिव मुनफैद खान,हल्का प्रधान जान मोहम्मद,नूंह युवा हलका प्रधान सुखबीर गुर्जर,पुन्हाना युवा प्रधान शाहीद हुसैन,युवा प्रधान एजाज,युवा संगठन सचिव रौमी जैन,युवा नेता जावेद सालाहेड़ी,डॉक्टर जावेद, आशिक इलाही,,न्याजू वीरशिका,नाजिश खान ,उमर,अलताफ, मुज्जसर, इरफान,सतबीर,अय्युब,कासम,अनवर,जुबेर,हाजी रफीक,सहित जिला नूंह की तीनों विधानसभा नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका के सभी वरिष्ठ नेता गण,पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ताओं व युवा साथी भी उपस्थित रहे ।

Comments


Upcoming News