होडल, डोरीलाल गोला तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर द्वारा आरपीएस सावना में उच्च तकनीक से लेस ऐप लॉन्च किया गया। इस अवसर पर विधायक ने सोसाइटी के लोगों की समस्याएं जानी और उन्हें यथाशीघ्र दू
करने का वादा भी किया। विधायक ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद से क्षेत्र की हर समस्या को दूर किया जाएगा। ऐप लॉन्चिंग के मौके पर सावना ऐप स्पोंसर के मुख्य वालंटियर देव कौशिक और अरविन्द तिवारी समेत सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। यह स्मार्ट सिटी मिशन की अनुकूलता को देखते हुए स्मार्ट सवाना ऐप एक आधुनिक सुरक्षा प्रणाली युक्त तकनीक है। साथ ही बता दें, ये ऐप एनसीआर क्षेत्र में आरडब्ल्यूए द्वारा विकसित पहला और एकलौता ऐसा ऐप है जिसमें कम्युनिटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बनाया गया है और सभी जरूरी सुविधाओं सेवाओं का ध्यान रखा गया है, जो आपके जीने के तरीके को बना देगा । साथ ही इससे सोसाइटी की सुरक्षा और भी चाकचौबंद चौकस हो जाएगी। यह ऐप शॉपव्यू टीम द्वारा वालंटियर सपोर्ट पर तैयार किया गया है । स्मार्ट सवाना ऐप एक सुरक्षित और संगठित प्रबंधन के तहत स्थानीय समुदायों को एक साथ जोडऩे की एक पहल है। स्मार्ट सवाना ऐप से आप अपनी सामाजिक और सामुदायिक गतिविधियों पर पूरा नियंत्रण रख सकते हैं, जबकि साथ ही आप अपने साथियों से जुड़े रहते हैं, घटनाओं, प्रस्तावों के बारे में अधिसूचित होते हैं और आस-पास क्या हो रहा है, इसके बारे में सूचित किया जाता है। यह ऐप बहुत यूजर फ्रेंडली भी है, जिसमें सुविधाओं, उपलब्ध सहायता, अक्सर उपयोग किए जाने वाले और काम आने वाले संपर्क, जेएलएल (रखरखाव एजेंसी)के लिए ऑनलाइन शिकायत आदि के बारे में बहुत सारी जानकारी है। साथ ही समय के साथ इसमें नई सुविधाओं को अपडेट किया जा रहा है ताकि नागरिकों को सबसे आधुनिक और बेहतर सुविधायें प्रदान की जा सकें। इस ऐप में सोसाइटी के निवासी कई सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते है जैसे ऐप विजिटर्स गेट एंट्री, विक्रेता, गेट प्रवेश, घरेलु नौकरानी, गेट-इन और गेट-आउट, एसडबल्यूए सूचनाएं, निवासी टावर गार्ड को कॉल कर सकते हैं , पार्किंग प्रबंधन, पार्किंग स्टिकर वितरण, जेएलएल कार्यालय(रखरखाव एजेंसी) में शिकायत, टॉवर चेक-इन विक्रेता और अतिथि का चेक-आउट। साथ ही आने वाले समय में कई अतिरिक्त सेवाएं भी इसमें जोड़ी जाएंगी ।
Comments