जिला नूंह में राष्ट्रीय फ लोरोसिस रोकथाम एवं नियन्त्रण कार्यक्रम शुरु :- सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव

Khoji NCR
2021-10-19 11:43:40

नूंह 19 अक्तूबर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला नूंह मे राष्ट्रीय फ लोरोसिस रोकथाम एवं नियन्त्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांवो और स्कूलों में बच्चों तथा आम लोगो की जांच की जा रही है।

फ लोरोसिस एक बहुत ही गम्भीर और दर्दनाक बीमारी है, जो मुख्य रूप से दांतो और हड्डïीयों को प्रभावित करती है। विश्व स्वास्थ्य सगंठन द्वारा पानी मे फ लोराइड की न्यूनतम मात्रा 1.5 पी. पी. एम. तय ही गई है वहीं हमारे जिले मे पानी मे फ लोराइड की मात्रा 10 गुना अधिक है। पीने के पानी मे अधिक फ लोराइड होने के कारण हमारे दांतो मे पीलापन होने लगता है तथा शरीर के जोडो मे जकडन आने लगती है और हमारे दांत समय से पहले ही खराब हो जाते है और हडडीयां कमजोर हो जाती है फ लस्वरूप व्यक्ति सामान्य तरीके से चल फि र नही सकता और उठने बैठने मे भी तकलीफ होती है। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने लोगो को हिदायत दी है कि सिविल अस्पताल मांडीखेडा के फ लोरोसिस लेबोरेटरी मे अपने पीने के पानी की जांच कराये तथा इस बीमारी से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए जिला अस्पताल माण्डीखेडा के फ लोरोसिस नियंत्रण विभाग के कमरा न. 46 में सम्पर्क कर सकते है। रिसर्च में यह सामने आया है कि उच्च फ लोराइड युक्त लोगा मे खून की कमी पाई गई है, इसलिए स्वास्क्थ्य विभाग द्वारा फ लोरोसिस रोकथाम व नियंत्रण कार्यक्रम को अनिमिया मुक्त भारत के साथ संमिलित किया गया है। जिसके तहत सभी गर्भवती महिलाओं मे फ लोराइड के स्तर की जांच की जा रही है तथा अधिक फ लोराइड वाली गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श दिया जा रहा है। फ लोरोसिस विभाग के नाडल अधिकारी डा. प्रवीन राज तंवर ने बताया कि फ लोरोसिस बीमारी के मुख्य लक्षण इस प्रकार है:- मतली उल्टी आना, भूख कम लगना, पेट मे दर्द होना, गैस बनना, पेट फू लना, दांतो का रंग बदलना, बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, मांसपेशियो तथा जोडो में दर्द रहना, लम्बी दूरी तक चलने मे असमर्थता होना आदि है। उन्होंने बताया कि फ लोरोसिस बीमारी से बचाव के लिए भरपूर मात्रा में हरी सब्जियो, फ लो, दूध और दुग्ध उत्पादो वाला सन्तुलित भोजन करें तथा उच्च फ लोराइड युक्त भोजन जैसे काला नमक, सुपारी, तम्बाकू तथा फ लोराइड युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

Comments


Upcoming News