खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह प्रतिष्ठ लेड बाय फाउंडेशन के एक साल के कार्यक्रम समुदाय एक्सेलेरेटर के लिए शहीद लेफ़्टिनेंट किरण सिंह शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सलाहेरी (नूह )की छात्रा
सुरैया पुत्री श्री रूद्दार रेवासान का चयन मुस्लिम महिला उत्थान के लिए कमा कर रही संस्था में एक साल तक नि: शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए हुआ ।सुरैया ने बताया लेड बाय फाउंडेशन हार्वर्ड केनेडी स्कूल में पब्लिक सर्विस फेलो डॉ.रूहा शादाब ने सामाजिक नवाचार और परिवर्तन की पहल के साथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय(अमेरिका) में बनाया गया था। लेड बाय फाउंडेशन की मुख्य तकनीकी अधिकारी बेगम शबीना शेख ने बताया दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 10 करोड़ मुस्लिम महिलाएं हैं लेड बाय फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य भारतीय मुस्लिम महिलाओं का एक समुदाय बनाना है। समुदाय एक्सेलेरेटर कार्यक्रम भारतीय महिलाओं के लिए एक पेशेवर विकास कार्यक्रम है जो अनुभवात्मक शिक्षा, वित्तीय सहायता और सहयोगी नेटवर्किंग पर केंद्रित है साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम से भारतीय मुस्लिम महिलाओं को नेतृत्व कार्यशालाओं के माध्यम से पेशेवर कौशल विकसित करने में मदद करना है फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज या स्नातक स्कूलों में नामांकित मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाना है फाउंडेशन युवा भारतीय मुस्लिम महिलाओं को पोषित करने और प्रोत्साहित करने के लिए उच्च-प्राप्त पेशेवरों को एक साथ लाया है ,विभिन्न विषयों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा । 2021 समुदाय एक्सेलेरेटर कार्यक्रम के लिए आईआईटी, आईआईएम, जामिया, एएमयू, डीयू , उस्मानिया यूनिवर्सिटी सहित देश भर के संस्थानो से हजारों आवदेन प्राप्त हुए थे । कई चरणों की प्रक्रिया के बाद फाउंडेशन ने सिर्फ़ 36 छात्राओं को इस कार्यक्रम के लिए चुना । इस कार्यक्रम के लिए नूह हरियाणा से सुरैया को को चुना गया है। इस कार्यक्रम को पूर्ण करने पर सभी चयनित अभ्यर्थियों को एक साल का डिप्लोमा भी प्रदान किया जायेगा।
Comments