कालका तहसील में तीन दिन से काम काज ठप्प, सुचारू रूप से चलवाने की एड्वोकेट्स ने की मांग।

Khoji NCR
2021-10-19 10:16:06

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। हरियाणा सरकार की साइट सरक सरक कर चलने व नेट की क्वालिटी निम्न दर्जे की होने के कारण लोगों के वसीका दर्ज नही हो सके और लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

डवोकेट राकेश करोतिया ने बताया कि अब इंतकाल, बैंक ऋण इंद्राज, ऋण फक्क इंद्राज ऑनलाइन होते है, साइट के सुचारू रूप से न चलने के कारण यह सभी काम रुक जाते है जिसका सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को होता है जिन्होंने बैंक से परचेज प्लस कंट्रूशन का लोन लिया होता है। क्योंकि जब तक बैंक के पास रजिस्ट्री होने के बाद इंतकाल व बैंक ऋण इंद्राज नही हो जाता, बैंक उस पार्टी को ऋण की अगली अदायगी नही करता। ऐसे हालात में सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व देने के बाद भी साइट का तीन दिन तक लचर अवस्था में चलना और नेट की बढ़िया क्वालिटी के ना होने के कारण तहसील में काम करवाने आए लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर विनोद गौरी, राज कुमार गौरी, सतबीर राणा, बलबीर सिंह ठाकुर, गोपाल चंदेल, विशाल गोयल आदि एड्वोकेट्स ने सरकार से मांग की है कि तहसील परिसर में साइट के सुचारू चलने व नेट की क्वालिटी उत्तम करवाई जाए, ताकि आमजन को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Comments


Upcoming News