मलेरिया जांच के लिए एक लाख 30 हजार लोगों के लिए सैम्पल्स-सिविल सर्जन

Khoji NCR
2021-10-19 09:03:39

400 लोगों के डेंगू जांच के किए एलिसा टैस्ट, 17 मिले पोजोटिव हथीन/माथुर : जिला पलवल में मलेरिया जांचने के लिए अब तक एक लाख 30 हजार लोगों के सैम्पल्स लिए गए हैं। उक्त जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. ब

रहमदीप सिंह ने बताया कि जिनमें से मात्र 3 पोजोटिव मलेरिया मिले, जिनका इलाज किया गया जोकि सभी पूर्ण स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू रोग की जांच के लिए अब तक 400 लोगों के एलिसा टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 17 डेंगू पोजोटिव मिले, सभी 17 रोगियों को भी इलाज दिया गया जोकि अब पूर्ण स्वस्थ हैं। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि वे शरीर पर ऐसे परिधान पहने जिससे पूरा शरीर ढका जा सके।

Comments


Upcoming News