हथीन/माथुर : आईटीआई में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए पोर्टल 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान वे पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिनका पहली मेरिट लिस्ट में नंबर नही आया अथवा वे निर
धारित समय पर फीस जमा नही कर पाए, ट्रेडस में बदलाव भी इसी अविधि के दौरान कर सकते हैं। आईटीआई में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 22 अक्टूबर को आएगी। आईटीआई हथीन के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खनगवाल ने बताया कि 22 से 24 अक्टूबर तक दस्तावेजों की जांच होगी। इस दौरान छात्र फिजिकल वेरिफिकेशन करा सकते हैं तथा 26 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं व 28 अक्टूबर को खाली सीटों की अलॉटमेंट होगी एवं 28 एवं 29 अक्टूबर को पुन: पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि तीसरी मेरिट लिस्ट दो नवम्बर को आएगी तथा छह नवम्बर तक फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी, आठ नवम्बर तक फीस जमा कराई जा सकेगी। इसके बाद 10 नवम्बर को खाली सीटों की अलॉटमेंट होगी। 12 नवम्बर को पुन: पोर्टल खोला जाएगा। चौथी मेरिट लिस्ट 15 नवम्बर को आएगी । इसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन 17 नवम्बर तक होगी। 18 नवम्बर तक फीस जमा कराई जा सकेगी।
Comments