चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- जिला नूँह के शहर फिरोजपुर झिरका की मिठाइयां दूर-दराज तक मशहूर है। फिरोजपुर झिरका शहर मिठाइयों के गुणवत्ता व शुद्धता के लिए जाना जाता है। इसीलिए यहां मिठाइयों की ख
पत सबसे ज्यादा है। इसी क्रम में उपमंडल नागरिक अधिकारी रणवीर सिंह ने लघु सचिवालय सभागार में खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों व मिठाई ब्रेकताओंं के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें शहर के समस्त हलवाई इस मीटिंग में उपस्थित रहे। इस दौरान उपमंडल नागरिक अधिकारी ने मिठाई ब्रेकताओंं को सख्त निर्देश देते हुए कहा। कोई भी व्यक्ति व दुकानदार मिठाइयों में किसी भी तरह की मिलावट करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर फिरोजपुर झिरका मिठाइयों के शुद्धता के नाम पर मशहूर है और यहां की मिठाइयां दूर-दराज तक मशहूर है। इलाके में खाद्य वस्तुओं में मिलावट कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इलाके में दिवाली पर्व के उपलक्षय में मिठाइयों की खपत सबसे ज्यादा होती है। खाद्य वस्तुओं में बेहतर गुणवत्ता और मिठाइयों में किसी प्रकार की मिलावट ना हो। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान तौलते वक्त सामान की गुणवत्ता एक पैकिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। अगर कोई दुकानदार मिठाइयों में मिलावट करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां तक की साइकिल पर दूध बेचने वाले दूधिया दूध में मिलावट करता है तो उस पर भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।सभी दुकानदार स्वयं व अपने ग्राहकों को कोरोना के नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें। इसमें भी किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। सभी दुकानदार अपने चेहरे पर मास्क व मिठाई तौलते समय दस्तानों का प्रयोग करें। इस मौके पर खाद आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक नितेश कुमार, रामचंद्र सैनी, मूलचंद चावला, राकेश जैन उर्फ लाला, सुरेंद्र जैन, मुकेश शर्मा सहित शहर के काफी हलवाई मौजूद रहे।
Comments