आयुष्मान भारत पखवाड़े की अवधि 15 नवंबर तक बढ़ाई गई*

Khoji NCR
2021-10-17 12:00:07

पात्रता सूची में नाम देखने के लिए नजदीकी सीएससी से संपर्क करे । नूह 17अक्तूबर। जिला में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आयोजित आयुष्मान भारत पखवाड़े की अवधि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। जि

योग्य लाभार्थियों ने अभी तक अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं, वे 15 नवंबर तक अपने कार्ड अवश्य बनवा लें। जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में 15 सितंबर से जारी आयुष्मान भारत पखवाड़े के तहत अभी लाभार्थियों के कार्ड बनाये गए हैं लेकिन अभी भी जिला में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन ऑथोरिटी ने उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए पखवाड़े की अवधि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। ज़िला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के ग्रामीण अंचल के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। आप सभी सरकार की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। *आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता* सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि जिन नागरिकों का सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर बनी लाभार्थियों की सूची में नाम है, वे गांवों में आयोजित किए जा रहे कैम्प अथवा अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों के नाम की सूची सभी सीएससी केंद्रों व आशा वर्कर्स को उपलब्ध करवायी गयी है। कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए गांवों में आयोजित सभी शिविरों में आशा वर्कर्स व आयुष्मान मित्रों की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी नागरिक को आयुष्मान भारत कार्ड से संबंधित कोई समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर या नागरिक अस्पताल मांडी खेडा में स्थित आयुष्मान भारत पूछताछ केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदनकर्ता के पास राशन कार्ड, फैमिली आईडी व आधार कार्ड आदि दस्तवेज होने आवश्यक है।

Comments


Upcoming News