असंगठित क्षेत्र के श्रमिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर कराए अपना पंजीकरण, अब तक 6171 लोगों ने ई-श्रम पोर्टल पर कराया पंजीकरण: कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-10-17 11:59:00

सीएससी पर नि:शुल्क हो रहा है पंजीकरण, मिलेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ : डी सी नूह, 17 अक्टूबर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डेटा

बेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल लांच किया गया। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने उपरांत ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि जिला में असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण करने लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार विभाग के नेशनल डेटाबेस ऑफ अन-ऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सैंटर (सीएससी) के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। डी सी ने बताया नूह जिला में अब तक लगभग 6171श्रामिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा श्रमिकों को गांव-गांव जाकर जागरूक किया जा रहा है ताकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने गांवों व शहरों में श्रमिकों व मजदूरों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया और योजनाओं के लाभ बताए। ई-श्रम पोर्टल पर नि:शुल्क है पंजीकरण व यूनिक आई-कार्ड ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण बिल्कुल नि:शुल्क है। पंजीकरण उपरांत श्रमिकों व मजदूरों के यूनिक आई-कार्ड बनाए जाते हैं। इस यूनिक आईडी कार्ड बनते ही असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित सरकार की ओर से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलता है। यूनिक आई-कार्ड बनने उपरांत होंगे ये लाभ यूनिक आईडी कार्ड बनते ही इन असंगठित श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। इसका एक साल का खर्च भी सरकार स्वयं ही वहन करेगी। असंगठित श्रमिक किस वर्ग से है का खाका तैयार करने के बाद सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जोकि मंत्रालय और सरकार द्वारा चलाई गई जा रही हैं, का लाभ आसानी से मिल सकेगा। श्रमिकों की विभिन्न गतिविधियां होंगी ट्रैक, आपदा के समय पहुंचाई जा सकेगी मदद यूनिक आई-कार्ड के माध्यम से श्रमिकों की विभिन्न गतिविधियों और वह किस राज्य से किस राज्य में जा रहे हैं को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। आपदा के समय इन असंगठित श्रमिकों तक तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सकेगी। सरकार रोजगार के अवसर भी सृजित कर सकेगी, साथ ही यदि कहीं किसी विशेष वर्ग के श्रमिकों की जरूरत होगी तो इसी यूनिक आईडी के माध्यम से इन लोगों को सूचित भी कर दिया जाएगा। [17/10, 4:14 pm] Harpal Dager: स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत युवा मंडलों ने चलाई प्लास्टिक रोकथाम अभियान आजादी की 75वी वर्ष गांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 31 अक्टूबर 2021 तक जारी स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत कृष्ण लाल पारचा, उप निदेशक, नेहरु युवा केंद्र, गुरुग्राम के अनुसार राजकीय महिला महा विद्यालय, पुनहाना, जिला नूह की छात्राओं ने सफाई अभियान चलाकर कॉलेज के परिसर को साफ किया व मुख्य रूप से प्लास्टिक के कचरा एकत्रित किया. साथ ही यहि पर विद्यार्थियों ने एवं शिक्षाविदो ने स्वच्छता की शपथ ली. और अन्य आम जनों को भी इस अभियान मे शामिल करने का प्रण लिया. विभिन्न स्तरीय शिक्षा विभाग एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा इस अभियान में सराहनीय योगदान मिल रहा है.

Comments


Upcoming News