हथीन/माथुर : हरियाणा मास्टर वर्ग ऐसोसिएशन की खंड इकाई पलवल का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल ब्राहमण के गणित अध्यापक धमेन्द्र शर्मा को हरिया
णा मास्टर वर्ग ऐसोसिएशन का खंड पलवल का प्रधान चुना गया है। चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतिय उपप्रधान भगवान सिंह सौरोत ने की और मंच संचालन जिला उपप्रधान मोनिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औरंगाबाद की गणित अध्यापिका गीता देवी को उपप्रधान और राजकीय माध्यमिक विद्यालय आमरू के एसएस अध्यापक भरत सिंह को महासचिव का दायित्व भार सौंपा गया है। इस मौके पर प्रांतीय प्रैस प्रवक्ता रवि दत्त जोशी और जिला पलवल के प्रधान बिजेंद्र सिंह सहरावत चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अध्यापकों ने शेष कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी नवनिर्वाचित प्रधान को सौंप दी। इस अवसर पर नवगठित खंड कार्यकारिणी व चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों का जिला कार्यकारिणी द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह सहरावत ने नव गठित खंड पलवल कार्यकारिणी को जिला कार्यकारिणी की ओर से बधाई दी। इस अवसर पर अध्यापक नेता ओम प्रकाश जाखड़, तरुण जैन, वीर सिंह चौहान, हंसराज रावत, बीर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि अनेक अध्यापक विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह सहरावत ने बताया कि खंड कार्यकारिणी होडल का चुनाव 20 अक्टूबर को राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में सुबह 9 बजे होगा, जिसके लिए जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह सहरावत व जिला महासचिव हंसराज रावत चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Comments