चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 18 अक्टूबर आज रविवार को वार्ड नम्बर 20 स्थित छोटूराम धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सीवर सफाई की व्यवस्था को देखते हुए रामकिशन मानकावास ने वार्ड नम्बर 20 के न
वासियों के लिए एक ट्रैक्टर और सीवर सफाई हेतु एक मशीन भेंट की। यह जानकारी वार्ड के निवासी रणसिंह गुलिया ने देते हुए बताया कि ट्रेक्टर और मशीन उपलब्ध होने के बाद सर्वप्रथम वार्ड में काफी समय से बंद पड़े मेन होलों को खोला जाएगा, जिनकी आज तक कोई सफाई व्यवस्था नहीं की गई है। अब वार्डों के सभी सीवरों को साफ किया जाएगा। इस अवसर पर जन आंदोलन समिति के संयोजक नितिन जांघू, वार्ड के निवासीगण रामकुमार कलकल, छतर सिंह छिल्लर, जीवनराम, डॉ0 गुरदयाल, सुरजभान मॉस्टर, ओमप्रकाश महला, मुकेश फौजी, राजेश मॉस्टर, रामनिवास फौजी, सतपाल अटेला, विरेन्द्र काद्यान, महेन्द्र सिंह एसडीओ, रमेश मान, योगेश मिस्त्री, सुशील एडवोकेट, रतन सिंह रोहिल्ला, मिंटू वकील आदि वार्ड वासियों ने रामकिशन मानकावास का ट्रेक्टर एवं मशीन उपलब्ध करवाने पर आभार व्यक्त किया।
Comments