खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका मेन रोड, नजदीक रेलवे पुल से पुरानी रेलवे कैबिन स्टेशन रोड पर लगी 2 लाइटें पिछले 2-3 सालों से बंद पड़ी हुई हैं। जिस कारण शाम ढलते ही रोड पर अंधेरा पसर जाता है। रोड के सा
थ लगती शक्ति नगर कालोनी वासी नरेंद्र डोगरा, श्याम लाल, योगेश कुमार, राम पाल, अमित, काला जैन, सविता, सुमन, शंकुतला, राज कुमार, कालका प्रसाद आदि का कहना है कि खंभों पर लाइटें तो लगी हुई हैं, परंतु लगभग 3 सालों से बंद पड़ी रहने से केवल शोपीस बनकर ही रह गई हैं। रोड पर रात के समय अंधेरा होने के कारण ऊबड़-खाबड़ रोड पर दोपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। वहीं अपराधी लूट, महिलाओं के साथ स्नैचिंग आदि की वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं। यह रोड सबसे ज्यादा व्यस्त रहती है, क्योंकि लोअर कुराड़ी, ब्रॉडगेज, आजाद कालोनी व रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोग इसी रोड पर से ही गुजरते हैं। पूरी रात रोड पर अंधेरा पसरा होने के कारण लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनीवासी नरेंद्र डोगरा का कहना है कि इस समस्या के समाधान बारे कई बार नगर परिषद/नगर निगम जोन कालका के सम्बंधित अधिकारियों को मिल चुके हैं, पर समस्या के समाधान बारे अधिकारियों ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई। कालोनीवासियों की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से अपील है कि लोगों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए दोनों खंबों पर बंद पड़ी लाइटों को शीघ्र ही बदला जाए। डोगरा का यह भी कहना है कि इसी रोड का कुछ एरिया रेलवे से सम्बंधित है, वहां पर भी लाइटें नहीं होने से लोगों को रात के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे विभाग को भी लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रोड पर स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था करवानी चाहिए।
Comments