शनिवार को हथीन क्षेत्र में बुखार के मिले 39 मरीज

Khoji NCR
2021-10-16 12:51:38

हथीन/माथुर : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 6 गांवों में विशेष शिविर लगाए। इन शिविरों में 39 मरीज बुखार के मिले हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रवर चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गां

रूपडाका के शिविर में कुल 17 मरीज आए जिनमें 11 बुखार के मरीज मिले, गांव भंगूरी में लगाए गए शिविर में 25 मरीज आए जिनमें से 10 बुखार के मरीज मिले, रणसीका गांव में कुल 32 मरीज आए जिनमें से 9 मरीज बुखार के मिले, गांव चिल्ली में 5 मरीज आए जिनमें से 2 मरीज बुखार के मिले हैं, गांव पहाडी में 12 मरीज आए, जिनमें 3 मरीज बुखार के मिले हैं तथा गांव छायंसा में कुल 8 मरीज आए जिनमें से 4 मरीज बुखार के मिले हैं। प्रवर चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सभी गांवों में मलेरिया जांच के लिए ब्लड स्लाइड बनाई गईं। डेंगू, प्लेलेट्स जांच एवं कोविड जांच के लिए सैम्पल्स लिए गए हैं, जिन्हे लैब में भेजा गया है तथा डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य भी जारी है।

Comments


Upcoming News