पाईप चोर से रिमांड के दौरान एवीटी ने 18 पाईप किए बरामद, भेजा जेल

Khoji NCR
2021-10-16 12:51:15

हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टाफ की टीम द्वारा गत दिनों पूर्व रूपडाका गांव के एक पाईप चोर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था, उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी वलीद खान निवासी रूप

ाका ने एवीटी स्टाफ में पेश होकर अपनी गिरफ्तारी दी थी। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ के इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पलवल के सदर थाना में मुकदमा नंबर 164/21अंडर सैक्शन 379 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी वलीद खान की नियमानुसार गिरफ्तारी डालकर शामिल तफ्तीश किया और अदालत में पेश कर रिकवरी के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि आरोपी के पलवल सदर थाना के अलावा हसनपुर थाना में भी 2 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी की निशानदेही पर हथीन के इंडस्ट्रियल एरिया में खाली पडे प्लाट में छिपाकर रखे 18 पाईप बरामद किए गए हैं। बरामद उक्त 18 पाईप तीनों मुकदमों के हैं। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Comments


Upcoming News