तावडू में भी नहीं मिल पाया किसानों को खाद, सरकार की विफलता साफ झलकी।

Khoji NCR
2021-10-16 12:48:26

तावडू 15 अक्टूबर (दिनेश कुमार): शहर की अनाज मंडी में बेची जा रही डीएपी और यूरिया को लेकर हर क्षेत्र की भांति तावडू में भी भारी किल्लत देखने को मिली। जबकि तावडू-सोहना विधायक गांव-गांव जाकर मुख्यम

त्री के दौरे का निमंत्रण देने में लगे हुए हैं। किसानों का आरोप है स्थानीय विधायक पहले विधायक की तरह केवल बातें ही करते हैं। क्योंकि जब वह निमंत्रण देने गांव में जा रहे हैं और ग्रामीणों ने भी उन्हें खाद आदि की समस्या उनके सामने रखी, तो उन्होंने इस ओर झांक कर भी नहीं देखा। जबकि शनिवार को तावडू अनाज मंडी में स्थित मार्कीट कमेटी के कार्यालय के बाहर किसानों व पुलिस के बीच खाद को लेकर काफी नौकझोक हुई। जिसका सारा विवरण प्रशासन ने अपने उच्च अधिकारियों व शासन तक पहुंचाया। लेकिन फिर भी किसानों की किसी ने सुध नहीं ली। किसानों का आरोप था कि ऐसी स्थिति में जब शासन-प्रशासन उनकी एक नहीं सुन रहा तो मजबूरन उन्हें कोई कठोर कदम उठाना पडेगा, जिसका प्रशासन स्वयं जिम्मेवार रहेगा। किसानों को दिखावे के लिए ही अन्न दाता कहा जाता है जबकि उनके साथ हर स्थान पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि निजि दुकानदारों ने डीएपी और यूरिया को ब्लैक करना शुरू कर दिया है, जिस कारण खाद नहीं मिल रहा और किसान सरकारी खाद के लिए दरदर भटक रहे हैं। किसानों को डीएपी यूरिया मिलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार प्रात: 4 बजे से किसान लाइन लगाकर खाद वितरण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दोपहर तक वितरण की प्रकिया की शुरु नहीं हो पाई। जिससे किसानों गेहूं और सरसों की बुवाई शुरू नहीं हो पाएगी।

Comments


Upcoming News