तावडू 15 अक्टूबर (दिनेश कुमार): श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट के तत्त्वाधान में श्रीसांई बाबा की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में चल रहे 4 द्विसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को विजय दसमी
े दिन श्रीसाईं बाबा की भव्य पालकी एवं शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस पालकी एवं शोभा यात्रा में साईं सेवादारों सहित गणमान्य लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: काकड आरती की गई, दोपहर 2 बजे मंदिर से बाबा की शौभा यात्रा निकाली गई। रावण दहन के बाद पाठ का भोग डालकर सांई संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप खटाना ने भाग लिया और हर कार्यक्रम की भांति इस कार्यक्रम में भी बढचढ कर सहयोग किया। बाबा की भव्य पालकी एवं शोभा यात्रा नगर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसांई धाम मंदिर से आरंभ होकर विजय चौक, पुराना पटौदी रोड, जटवाडा मोहल्ला, सनातन धर्म मंदिर, कच्चा बाजार, मुख्य बाजार, बावला चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक, जयभारत रामलीला मैदान से विजय चौक पुन: मंदिर पहुंची। वहीं मंदिर में चल रहे सांई सच्चरित्र पाठ के दौरान कालका से आई दीदी अंजू साईं ने बताया कि साईं बाबा का विश्व मंत्र श्रद्धा सबूरी था। श्रद्धा का जन्म मन से होता है और सबूरी का जन्म बुद्धि से होता है। श्रद्धा भी जरूरी है। जैसे श्रद्धा का आगमन जीवन में हो गया सबूरी का आगमन भी हो जाता है। इसलिए साईं बाबा ने श्रद्धा और सबूरी मानवीय जीवन के अलंकार बताए हैं। जो भी जीव इसे अपनाएगा वो भली भांति सरलता से भव से पार हो जाएगा। श्रीसाईं बाबा का नाम लेकर मिट्टी को छूने से मिट्टी भी भभूती बन जाती है।
Comments