डेंगू, मलेरिया से लडने में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने झौंकी अपनी ताकत-सीएमओ

Khoji NCR
2021-10-16 12:27:31

हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि स्वामीका गांव में फिवर मास सर्वे किया जा रहा है। एंटी लारवा एक्टिविटी भी की जा रही है, वीबीडी का कार्य किया जा रहा है। आशा वर्कर सरजीना, बबिता क

े द्वारा गांव की नालियों में टेमिफोस दवाई का छिडकाव किया जा रहा है, ताकि मच्छर का लार्वा समाप्त हो सके और मलेरिया, डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को खत्म किया जा सके। मौके पर रैपिड डायगनोस्टिक टेस्ट किया जा रहा है, रक्त पट्टिका बनाई जा रहीं हैं। लोगों से मुलाकात करके मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मच्छरों से बचने के तरीकों के बारे में लोगो को बताया जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हथीन क्षेत्र के गांव मौहदमका व कोंडल गांव के सब सेंटर पर कोरोना टीकाकरण जागरूक अभियान संपन्न किया गया।

Comments


Upcoming News